सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश ने मौलाना मसूद की गिरफ्तारी को महज एक ड्रामा करार दिया है ! उनके अनुसार इस गिरफ़्तारी को बेवजह मीडिया द्वारा भारत की जीत के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है!
कहा भारत पाक और बांग्लादेश का हो एकीकरण
काटजू ने फेसबुक पर पोस्ट किये गए अपने स्टेटस में कहा कि “मैंने लगातार कहा है कि भारत और पाकिस्तान कि समस्याओं का समाधान भारत पाक और बांग्लादेश का एकीकरण है! जो कि एक सेक्युलर सरकार द्वारा शासित हो ! एक ऐसी सरकार जो किसी भी तरह की धार्मिक कट्टरवाद को बर्दाश्त न करे, चाहे वो हिन्दू हो या मुस्लिम या सिख या कोई और!”
जस्टिस काटजू आगे लिखते हैं “मुझे पता है कि मैंने अपने समय से आगे की बातें कर रहा हुँ और मुझे लोग सपने देखने वाला समझेंगे जैसे कि मज़्ज़िनी को समझा गया था इटली के एकीकरण से पहले. जैसा कि बिस्मार्क को समझा गया था, जर्मनी के एकीकरण से पहले !”
The arrest ( or protective custody ) of Maulana Masood Azhar, is being projected by out TRP driven media as a great…
Posted by Markandey Katju on Wednesday, 13 January 2016