वैसे तो हरभजन सिंह बड़े शांत स्वाभाव के लिए जाने जाते हैं परन्तु हाल ही में उनका गुस्सा जी न्यूज़ के खिलाफ भड़क पड़ा जब उन्होने जी न्यूज़ को लताड़ते हुए कहा कि वो अपना नाम बदल कर ज़ी फालतू न्यूज़ कर लें.
दरअसल ज़ी न्यूज़ ने अपनी वेबसाइट में स्पोर्ट्स सेक्शन में एक खबर चला दी जिसमें यह कहा गया कि वीरेंदर सहवाग ने बुखार होने के बावजूद भज्जी की 12 गेंदों पर 12 छक्के जग दिए थे.
Advertisement
इस खबर को जब जी न्यूज़ ने ट्विटर पर ट्वीट करा तब हरभजन सिंह ने ज़ी न्यूज़ को टैग करते हुए लिखा “कुछ भी? आपके नेटवर्क का नाम ज़ी न्यूज़ नहीं बल्कि जी फालतू न्यूज़ होना चाहिए”
बस इस ट्वीट से साथ ट्विटर पर जी न्यूज़ के मजे लेने का दौर शुरू हो गया.
Advertisement
Advertisement