Advertisement

किसानों के प्रदर्शन पर पुलिस की फायरिंग, दो की मौत

मंदसौर : मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों के प्रदर्शन पर पुलिस की फायरिंग से दो किसानों की मौत हो गई है. जिससे प्रदर्शन ने हिंसक रूप धारण कर लिया है.
प्रदर्शन कर रहे इन दो किसानों की मौत के अलावा चार किसान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिससे हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं .

Advertisement

ख़बरों एवं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबित ये मौतें पुलिस की फायरिंग से हुई हैं परन्तु मध्यप्रदेश के गृह राज्य मंत्री के मुताबिक ये फॉयरिंग पुलिस ने नहीं की है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने फिर से इंटरनेट या मोबाइल सेवा बंद नहीं की है.

Advertisement

आपको मालूम हो कि महाराष्ट्र के किसानों के बाद अब मध्यप्रदेश के किसान भी अपनी मांगों के साथ जगह जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. उज्जैन, रतलान तथा मंदसौर में प्रदर्शन जारी हैं तथा सरकार ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर रखी हैं .

हालाँकि इस घटना के बाद राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने पूरे राज्य में हड़ताल का एलान किया है

Advertisement

मंदसौर के पुलिस अधीक्षक OP त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र में किसानों ने सडकों पर प्रदर्शन किया तथा एक रेलवे क्रासिंग के गेट को भी तोड़ दिया. लोगों ने रेल की पटरियों को भी नुक्सान पहुंचने का प्रयास किया.

हालाँकि जिलाधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि अब हालात नियंत्रण में हैं तथा इलाके में सुरक्षा बालों को तैनात कर दिया गया है .

Advertisement