श्रमिक वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने के लिए एक एनजीओ को स्वैच्छा से अवैतनिक कार्य करने के लिए पत्र
आप गोपाल नगर में रहते है। आप उस क्षेत्र में कुछ स्व इच्छा से एवं अवैतनिक काम करना चाहते है। संस्कृति एक्सप्रेस नामक एक एनजीओ को पत्र लिखिए जो इस तरह के कार्यक्रम करवाता है।
डी- 20
गोपाल नगर
दिनांक– 8/3/2022
प्रबंधक
संस्कृति एक्सप्रेस एन जी ओ,
किशन पुर तिराहा,
गोपाल नगर
विषय– श्रमिक वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने के सदर्भ में।
महोदय,
मैं गोपाल नगर का निवासी हूँ। इन दिनों इस क्षेत्र में नए-नए मकान और बड़ी-बड़ी इमारतें खूब बन रही है। इसे बनाने के लिए काफी संख्या में मजदूर यहाँ आकर रहने लगे हैं। जब मजदूर मकान बनाने में व्यस्त रहते हैं तो उनके छोटे छोटे बच्चे इधर उधर घूमते रहते हैं। इसे देख कर मुझे बहुत कोफ्त होती है। इन दिनों मै भी बिल्कुल खाली बैठा हूँ क्योंकि मेरी स्नातक की परीक्षा अभी अभी समाप्त हुई है और परिणाम आने में देर है।
अतः मैं चाहता हूँ कि मैं इन बच्चों को साक्षर करूं। आपके एन जी ओ से जुड़कर मैं इन बच्चों को पढ़ाना चाहता हूँ। इसके लिए मैं एक भी सेवा शुल्क नहीं लूँगा। बस मुझे इन बच्चों को व्यर्थ समय व्यतीत करते हुए देख मेरा रुझान इस ओर हुआ। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे इस क्षेत्र में अपने एनजीओ के माध्यम से एक कोचिंग संस्था खुलवाने की अनुमति प्रदान करें।
सधन्यवाद
भवदीय
समर