अपने एटीएम कार्ड को फिर से जारी करने के लिए बैंक प्रबंधक को एक पत्र लिखें।
करोल बाग,
नई दिल्ली
दिनांक– 10/3/22
Advertisement
प्रबंधक
एच डी एफ सी बैंक,
रामघाट रोड
विषय– एटीएम जारी करने हेतु।
Advertisement
महोदय,
मैं राम मोहन आपके बैंक का नियमित ग्राहक हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि बैंक की ओर से जारी एटीएम कार्ड अब बिल्कुल भी काम नहीं करता क्योंकि वह अत्यधिक प्रयोग के कारण घिस कर पुराना हो चुका है। जब मुझे पैसों की आवश्यकता होती है तो मुझे बैंक ही आना पड़ता है। समयाभाव के कारण मुझे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
Advertisement
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे नया एटीएम कार्ड उपलब्ध कराएँ जिससे मैं अपना कार्य सुचारु रूप से कर सकूँ। एटीएम कार्ड जारी करने हेतु जरूरी कागजातों से मुझे अवगत कराएँ ताकि जल्द से जल्द नया एटीएम कार्ड जारी किया जा सके। इस सहयोग के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद
भवदीय
राम मोहन
Advertisement
Advertisement