Advertisement

नये खरीदे गये लैपटॉप के लैपटाप खराब होने के बारे में स्टोर को पत्र

नये खरीदे गये लैपटॉप के लैपटाप खराब होने के बारे में स्टोर को पत्र

आप एक छोटे शहर में रहते हैं। पिछले हफ्ते, आपने एक अच्छे मूल्य पर एक नया लैपटॉप खरीदा। आपने पूरे सप्ताह लैपटॉप पर काम किया और शीघ्र ही होने वाले लंबे असाइनमेंट को लिखना समाप्त कर दिया। हालाँकि इस सप्ताह, लैपटॉप चालू नहीं हो रहा है। स्टोर को इसके बारे में सूचित करते हुए पत्र लिखें।

रामघाट रोड,
अलीगढ़

Advertisement

दिनांक- 4/3/2022

तायल इलेक्ट्रॉनिक
रामघाट रोड,
अलीगढ़

Advertisement

विषय- नये खरीदे गये लैपटॉप के खराब होने के संबंध में।

महोदय,

Advertisement

अत्यंत विनम्रतापूर्वक मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि दिनांक 2/3/22 को लेनोवो कंपनी का लैपटॉप ख़रीदा था। इसके लिए मैंने तय मूल्य का भुगतान कर दिया था।इसकी रसीद भी मेरे पास सुरक्षित हैं। अभी पिछले हफ्ते मैंने इससे काम लिया है जिसमें मुझे कोई दिक्कत नहीं आई।

अभी तीन दिन पहले मुझे एक आवश्यक आर्टिकल तैयार करना था लेकिन जब मैं इस पर काम करने का प्रयास किया तो इसमें कई कठिनाइयां आ रही थी।नये लैपटॉप पर इस तरह की कठिनाइयों के कारण मैं उलझन में हूं।

अतः आपसे निवेदन है कि आप इस संबंध में उचित कार्रवाई करें। आप अपनी सुविधानुसार मुझे समय दें जिससे मैं लैपटॉप लेकर उपस्थित होऊं और आप उसे देख कर उसकी कठिनाइयों को दूर कर सकें।
आपके इस सहयोग के लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी।

Advertisement

सधन्यवाद
प्रार्थी
अफ्फान मोहसीन
अलीगढ़

 

Advertisement

Leave a Reply