Advertisement

RBI का ऐलान, इन बदलाव के साथ आएेंगे 100 रुपए के नये नोट!

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्दी ही 100 रुपए के नए नोट लाने वाली है. नया नोट महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 की डिजाइन के अनुरूप होगा. आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा है कि, ‘‘रिजर्व बैंक जल्दी ही 100 रुपए के नये नोट महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 में  जारी करेगा. इसमें इंसेट लेटर ‘आर’ दोनों नंबर पैनलों में होगी. इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे.’’

Advertisement

 

 

Advertisement

नोट के पिछले भाग में छपाई वर्ष 2017 प्रकाशित होगा. नोट में जो विशेषताएं होंगी साथ ही नंबर पैनल में अंक का आकार बढ़ते हुए क्रम में होगा. इसमें नोट के सीधे भाग में ब्लीड लाइन और बड़े पहचान चिन्ह होंगे. गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से इससे पहले 50 रुपए के भी ऐसे नोट जारी करने का ऐलान कर चुका है.

आरबीआई ने इससे पहले नोटबंदी के दौरान 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे. ये नोट 500 और 1000  के उस वक्त के मौजूदा नोट बंद करने के बाद जारी किए गए थे. सरकार ने काला धन और नकली करेंसी पर लगाम लगाने के लिए 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था.

Advertisement
Advertisement