Advertisement

प्रभु ने लांच किये 24*7 मेडिकल क्लीनिक, मात्र 1 रूपए में होगा इलाज़

देशवासियों को बड़ी राहत देते हुए रेल मंत्रालय ने मेडिकल कंसलटेंट आर्गेनाईजेशन मैजिकदिल के सहयोग से मुंबई के सभी १४ रेलवे स्टेशनों पर १ रूपए वाले मेडिकल क्लिनिक खोले हैं. रेलवे ने ट्वीट कर इस योजना के बारे में बताया

Advertisement

One Rupee Clinics की विशेषताएं

  • ये क्लीनिक 24 × 7 खुले होंगे
  • वे रुपये 1 के टोकन प्रभार के लिए रेल दुर्घटना पीड़ितों को तेजी से चिकित्सा सहायता प्रदान करेंगे।
  • उनके पास तीन से चार एमबीबीएस डॉक्टर होंगे
  • वे फार्मेसियों और पैथोलॉजी क्लीनिकों के साथ होंगे।
  • रक्तचाप और रक्त शर्करा की जांच भी रियायती कीमतों पर उपलब्ध कराई गई है (बीपी चेक नि: शुल्क है)

एक रुपया क्लिनिक के साथ, हर स्टेशन पर मैजिकडिल फार्मेसी भी होगी। ये फार्मेसियों सभी दवाइयों पर 10% से 21% छूट और मैजिकडील पैथोलॉजी क्लिनिक प्रदान करेगी जो सभी परीक्षणों पर 10% से 40% छूट प्रदान करेगा।

एक्टिविस्ट समीर झवेरी के प्रयासों का नतीजा

ईएमआर की स्थापना रेलवे एक्टिविस्ट समीर झवेरी के प्रयासों का नतीजा है। रेलवे ट्रैक पर दुर्घटनाओं के मामले में तत्काल चिकित्सा सहायता की कमी के मुद्दे पर मुंबई उच्च न्यायालय में श्री जवेरी के जनहित याचिका दायर की थी जिसपर कोर्ट ने रेलवे को चरणबद्ध तरीके से केंद्रीय और पश्चिमी लाइन पर सभी स्टेशनों पर ईएमआर स्थापित करने के आदेश दिए.

Advertisement
Advertisement