Advertisement

ODD Even फार्मूला मुंबई में लागु करने की मांग

नई दिल्ली (15 जनवरी): बॉम्बे हाईकोर्ट में दिल्ली की तरह ही मुंबई की सड़कों पर प्राइवेट कारों पर भी ऑड इवन फॉर्मूला लागू करने की मांग को लेकर एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है। जिसमें यह मांग किया गया है कि शहर को प्रदूषण से बचाने के लिए मुंबई में भी दिल्ली कि तर्ज पर Odd-Even योजना लागु की जाये!

Odd-even Vehicular Restriction Trial Scheme In Delhi

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, पीआईएल में कहा गया है कि शहर के निवासी भी वाहनों और म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन की तरफ से सॉलिड वेस्ट को जलाने से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

पीआईएल में कहा गया है कि मुंबई में दिल्ली की तुलना में कम वाहन हैं, फिर भी यह व्यस्त सड़कों, समुद्री किनारा होने के कारण स्पेस की कमी और डीजल वाहनों की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी से वाहन उत्सर्जन में शीर्ष स्थान पर है। याचिका में कहा गया कि दिल्ली में वायु की खराब गुणवत्ता के कारण ऑड-इवन फॉर्मूला लागू किया गया। इसी तरह का अभ्यास मुंबई में भी शुरू किया जाना चाहिए। जिससे वायु प्रदूषण के स्तर में कमी की जा सके।

Advertisement

याचिका में अधिकारियों से एक समिति का गठन करने की भी मांग की गई है। जिससे वायु प्रदूषण का विश्लेषण किया जा सके। साथ ही साथ इसमें कमी करने के लिए कदम उठाए जा सके। याचिका करता का नाम शादाब खान है। इस याचिका में शहर में डीजल वाहनों के रजिस्ट्रेशनस, इस्तेमाल और बिक्री को लेकर नियम बनाने की भी मांग की गई है

Advertisement