Advertisement

अरुणाचल में ख़त्म होगा राष्ट्रपति शासन, बागी कांग्रेसी कोलिखो बना सकते हैं सरकार

दिल्ली: सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि केंद्र की भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन को ख़त्म करने की सिफारिश की है. अगर राष्ट्रपति कैबिनेट की यह रिकमेन्डेशन स्वीकार कर लेते हैं तो राज्य में प्रेजिडेंट रूल की जगह फिर से चुनी हुई सरकार बनने का रास्ता खुल जाएगा. अरुणाचल में 26 जनवरी को राष्ट्रपति शासन लगाया गया था।

kolikho pul may form government in arunachal pradeshकैबिनेट ने जो सिफारिश राष्ट्रपति के पास भेजी हैं उनमें गवर्नर राजखोवा की वह रिपोर्ट भी शामिल है जिसमें उल्लेख है कि राज्य के विभिन्न विधायी गुटों ने उनसे मिल कर चुनी हुई लोकतान्त्रिक सरकार बनाने में रूचि दिखाई है.

Advertisement

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अगर राज्य में राष्ट्रपति शासन ख़त्म होता है तो कांग्रेस के बागी गुट के नेता कोलिखो पुल भाजपा के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. यह भी खबर आई थी कि कोलिखो ने सोमवार को राज्यपाल से मिलकर बहुमत विधायकों के समर्थन और राज्य में सरकार के गठन के लिए दावा पेश किया था. कोलिखो के साथ कांग्रेस के 19 बागी विधायक और बीजेपी के 11 विधायक और दो निर्दलीय मेंबर भी राज्यपाल से मिलने गए थे।

उधर कांग्रेस नहीं चाहती है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन को समाप्त कर सरकार बनाने का मौका कोलिखो को मिले. कल गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंट कर राजयपाल की सिफारिश को reject करने का अनुरोध किया.

Advertisement

ध्यान रहे कि कांग्रेस पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार के गठन को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था किन्तु उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में कोई भी रोक लगाने से इंकार कर दिया था.

यह भी पढ़िए – अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने को कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र की हत्या

Advertisement

पिछले कई महीनों से जारी राजनीतिक उथल-पुथल नई सरकार के गठन के बाद रुक सकती है. कांग्रेस की सरकार में शामिल ४२ में से २१ विधायकों के बागी नेता कोलिखो के नेतृत्व में पार्टी से बाहर आकर भाजपा के साथ कांग्रेस की नाबाम तुर्की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था और नाबाम तुर्की की सरकार गिर गई थी. कांग्रेस फिर भी असेंबली भंग न कर  जोड़-तोड़ की तमाम कोशिशों के द्वारा अपनी सरकार बचाने में लगी हुई थी .

Advertisement