Advertisement

महाराष्ट्र : 31 लाख किसानों का 30500 करोड़ का कर्ज हुआ माफ़

महाराष्ट्र : किसानों से मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने 31 लाख किसानों का कर्ज माफ़ कर दिया है. सरकार के लोक निर्माण मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने बताया कि सरकार के इस फैसले से 31 लाख किसानों को फायदा होगा तथा सरकारी खजाने पर इससे 30500 करोड़ का भार आएगा.

farmers happy after loans waved off

Advertisement

इस फैसले के बाद किसानों ने भी अपना आंदोलन कुछ समय के लिए टाल दिया है परन्तु किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि 23 जुलाई तक उनकी सभी मांगे नहीं मानी गयीं तो वो फिर से आंदोलन पर उतरेंगे.

सरकार के फैसले में यह साफ़ किया गया है कि जिन किसानों के पास 5 एकड़ से कम की जमीनें हैं उनका कर्ज माफ़ कर दिया गया है. ये किसान बैंकों से नए कर्ज ले सकेंगे. बचे हुए किसानों पर 23 जुलाई को फैसला लिया जाएगा.

Advertisement

इतना ही नहीं महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला लिया है कि दूध की कीमतें बढ़ाई जाएंगी ताकि इसे बेचने वाले किसानों को इसका सही मूल्य मिल पाए. सरकार इसपर जल्द से जल्द फैसला लेगी.

चंद्रकांत पाटिल के अनुसार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली जाकर केंद्र सरकार से चर्चा करेगा.

Advertisement

मालूम हो कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र तथा तमिलनाडु के किसान पिछले कई दिनों के कर्ज माफ़ी को ले कर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालाँकि उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने वादे के मुताबिक किसानों का 36000 करोड़ रुपया माफ़ कर दिया था जिसके बाद से ये प्रदर्शन और भी उग्र हो गए थे.

मध्यप्रदेश में पुलिस द्वारा हुई फायरिंग में 6 किसान मारे गए थे जिसके बाद हालात और बिगड़ गए थे.

Advertisement
Advertisement