चेन्नई: भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला देते हुए किसानों की कर्ज माफ़ी योजना पर रोक लगा दी है , इससे पहले मद्रास हाई कोर्ट ने फैसला दिया था कि तमिलनाडु के किसानों का कर्ज माफ़ कर दिया जाए. जिसे अब सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया है.
Advertisement
आपको मालूम हो कि तमिलनाडु के किसान कई दिनों से कर्जमाफी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली में भी कई दिनों तक प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की गुजारिश की, हालाँकि प्रधानमंत्री व्यस्तता की वजह से उनसे नहीं मिल पाए.
पर किसानों ने अलग अलग तरीकों से लोगों का ध्यान अपनी समस्या तक खींचने की कोशिश की थी जिसके बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने उन्हें यह विश्वास दिलाया गया था कि इस मुद्दे पर जल्द से जल्द एक्शन लिया जाएगा.
Advertisement
अब सुप्रीम कोर्ट ने फैसले ने किसानों की खुशियों पर फिर से ग्रहण लगा दिया है.
Advertisement