मंदसौर में पुलिस की गोली से मारे गए किसानों को कुल 6 करोड़ की सहायता राशि जारी कर दी गयी है. इस राशि को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान कोष से दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने इस फैसले पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है.
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों द्वारा सरकार विरोधी आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत हो गयी जिसपर शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने दुःख प्रकट किया था.
मामले के जोर पकड़ने पर मारे गए किसानो को 4-4 लाख की राशि देने का एलान किया गया जिसे बाद में बढ़ा कर 10 लाख रूपए कर दिया गया
परन्तु देर रात मुख्यमंत्री की किसानों से मीटिंग के बाद इस राशि को बढ़ा कर १ करोड़ रूपए कर दिया गया. सरकार ने इस मुआवजे की राशि को मंजूर कर दिया है.
हालाँकि कांग्रेस ने इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि सरकार कोई भीख नहीं दे रही. वो अपनी गलती कि भरपाई ही कर रही है.