Advertisement

क्या क्या फायदे होते हैं लौकी का जूस पीने से?

Kya Kya Fayde Hote Hain Lauki Ka Juice Pine Se?

सुबह जागते ही लोग अक्सर चाय या कॉफी पीना चाहते है जो की शारीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है, सुबह उठकर लौकी का जूस पीनी से आप सेहतमंद रहेंगे तो आइए जानते हैं लौकी के जूस के फायदे

खाली पेट एक ग्लास लौकी का जूस पीने से आपको ताजगी और एनर्जी महसूस होती है जूस में 98% पानी और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकाल देते हैं इसे पीने से शरीर को ठंडक भी मिलती हैKya Kya Fayde Hote Hain Lauki Ka Juice Pine Se

Advertisement

क्या आपको मालूम है की लौकी के जूस में कैलोरी और फैट बहुत कम होता है जो लोग वजन घटाना चाहते है उनके लिए ये बहुत फायदेमंद साबित होता है

अगर आप चाहते हो की आप सनटैन से बच्चे रहे, तो भी लौकी का जूस आपके काम आ सकता हे इसके नेचुरल ब्लीचिंग तत्व टैन त्वचा को लाइट करते हैं साथ ही ये अच्छा मोश्चरईजर भी है

Advertisement

अगर आपको कब्ज की शिकायत रहती है तो सुबह लौकी का जूस पीनी की आदत डाल लें

जूस निकालने से पहले लौकी का एक छोटा टुकड़ा काटकर उसे चख लेना चाहिए अगर वह कड़वा हो तो लौकी का किसी भी रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, यह खतरनाक हो सकता है

Advertisement

लौकी के जूस को भी किसी भी सब्जी या फल के जूस में मिलाकर नहीं पीना चाहिए तथा उसे पीने के बाद यदि किसी को बेचैनी, चक्कर या उलटी-दस्त की शिकायत हो तो उसे तुरंत नजदीकी अस्प्ताल ले जाना चाहिए

Advertisement