दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की अरविन्द केजरीवाल सरकार ने अपनी उपलब्धियां बताते हुए सभी बड़े अखबारों में विज्ञापन दिया है जिनमें आप के चुनावी वादों को पूरा कर दिखने का दावा भी किया गया है. आइये आपको बताते हैं केजरीवाल सरकार ने किन पूरे हुए वादों को और उपलब्धियों को रक्खा है जनता के सामने?
१. मुफ्त पानी और बिजली की दरें आधी करने का वादा पूरा
२. द्वारका, संगम विहार और बवाना जैसी पानी कमी से जूझती कॉलोनियों में पानी पहुँचाया गया
३. दिल्ली में प्रदूषण और ट्रैफिक की समस्या से निजात के लिए सम-विषम योजना का सफल क्रियान्वयन (ऑड-ईवन फार्मूला)
४. दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में फ्री मेडिकल टेस्ट और दवाइयाँ उपलब्ध
५. डबल-डेकर फ्लाईओवर से दिल्ली के तरफ्फिक को मिलेगी रफ़्तार
६. दिल्ली मेट्रो का ऑड-ईवन योजना में सफल योगदान
७. कुंडली बायो-सीवरेज प्लांट में गैस से बिजली उत्पादन की शुरुआत
८. शिक्षा के बजट को किया दोगुना
९. भ्रष्ट मंत्री को दिखाई बाहरकी राह, भ्र्ष्टाचार मुक्त सरकार देने का दावा
१०. जनलोकपाल बिल दिल्ली विधानसभा में पास
यह भी पढ़िए – कौन है भारत में नरेंद्र मोदी के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय राजनेता?
“एक साल बेमिसाल” के नारे के साथ आम आदमी पार्टी की अरविन्द केजरीवाल सरकार ने इन विज्ञापनों के द्वारा जनता तक अपनी सरकार की एक साल भर की सफलताओं को गिनाने का प्रयास किया है. अभी तक मिल रही प्रतिक्रियाओं के माध्यम से लगता है दिल्ली की जनता साल भर के अरविन्द केजरीवाल के काम-काज और कार्यशैली से संतुष्ट नजर आती है. अनेकों संस्थाओं द्वारा किये गए सर्वे भी इसी और इशारा करते हैं. यहाँ तक कि मात्र एक राज्य दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के बावजूद अरविन्द केजरीवाल सोशल मीडिया पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सर्वाधिक लोकप्रय नेता है.
दूसरी और बीजेपी आम आदमी पार्टी की अरविन्द केजरीवाल सरकार का 1 साल पूरे होने पर रविवार को विरोध दिवस मना रही है। कांग्रेस भी दिल्ली सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी है। आप सरकार पर पूरी तरह फेल होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस छलावा दिवस मना रही है।