20,000 लीटर सब्सिडी देने के बावजूद दिल्ली जल बोर्ड ने पिछले साल के मुकाबले 178 करोड़ रूपए अधिक अर्जित किये हैं! आप विधायक कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी!
ज्ञात हो कि दिल्ली सरकार दिल्ली के निवासियों को 20,000 लीटर पानी घरेलु उपयोग फ्री में उपलब्ध कराती है जिसमें दिल्ली सरकार को कुल 21 करोड़ रुपयों का अतिरिक्त बोझ सब्सिडी के रूप में पड़ता है. इन सब के बावजूद दिल्ली जल बोर्ड का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली जब बोर्ड का मुनाफा पिछले साल की अपेक्षा 178 करोड़ रूपए अधिक दिखाया है!
जनता पे भरोसा करो, जनता बड़े बड़े चमत्कार करती है…. https://t.co/9f5uMSL8y0
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 22, 2016
दिल्ली सरकार के अनुसार दिल्ली जल बोर्ड से कुल 18.09 करोड़ बिल घरेलु कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को दिया जाता है! इनमें से 9.55 करोड़ उपभोक्ताओं को इस सब्सिडी का लाभ प्राप्त होता है जिसका कुल भार 21 करोड़ रुपयों का है!