Advertisement

अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर आप कार्यकर्ता का हमला

भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व दिल्ली मंत्री और विधायक कपिल मिश्रा पर आज आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने हमला कर दिया| कार्यकर्ता ने मिश्रा पर अचानक लात-घूंसे मरने शुरू कर दिए| जिस कार्यकर्ता ने कपिल पर हमला किया उसका नाम अंकित भारद्धाज बताया जा रहा है|

कपिल मिश्रा के समर्थको ने हमलावर को पीटा

जैसे ही अंकित ने कपिल पर हमला किया वहां मौजूद उनके समर्थको ने उसे पकड़ लिया| समर्थको ने हमलावर की जमकर पिटाई कर डाली| स्थिति को सँभालते हुए कपिल ने तुरंत अपने समर्थको को उसे छोड़ने के लिए कहा| उन्होंने कहा अगर कोई हमारे ऊपर हमला करता है| तो करने दें बदले में उस पर कोई हिंसात्मक कार्यवाही न करें| यदि किसी कार्यकर्ता ने कोई भी हिंसात्मक रुख अपनाया तो मै अन्न के साथ-साथ पानी पीना भी छोड़ दूंगा|

Advertisement

अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर आप कार्यकर्ता का हमला

आरोपी अंकित भारद्धाज ने कहा मुझे किसी ने नहीं भेजा| इन्होने पार्टी को धोखा दिया है| मै भी आप कार्यकर्ता हूँ और पूरी लगन से पार्टी के लिए कार्य करता हूँ| मुझे बहुत दुःख हुआ है कपिल मिश्रा के इस कार्य से|

Advertisement
Advertisement