भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व दिल्ली मंत्री और विधायक कपिल मिश्रा पर आज आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने हमला कर दिया| कार्यकर्ता ने मिश्रा पर अचानक लात-घूंसे मरने शुरू कर दिए| जिस कार्यकर्ता ने कपिल पर हमला किया उसका नाम अंकित भारद्धाज बताया जा रहा है|
कपिल मिश्रा के समर्थको ने हमलावर को पीटा
जैसे ही अंकित ने कपिल पर हमला किया वहां मौजूद उनके समर्थको ने उसे पकड़ लिया| समर्थको ने हमलावर की जमकर पिटाई कर डाली| स्थिति को सँभालते हुए कपिल ने तुरंत अपने समर्थको को उसे छोड़ने के लिए कहा| उन्होंने कहा अगर कोई हमारे ऊपर हमला करता है| तो करने दें बदले में उस पर कोई हिंसात्मक कार्यवाही न करें| यदि किसी कार्यकर्ता ने कोई भी हिंसात्मक रुख अपनाया तो मै अन्न के साथ-साथ पानी पीना भी छोड़ दूंगा|
आरोपी अंकित भारद्धाज ने कहा मुझे किसी ने नहीं भेजा| इन्होने पार्टी को धोखा दिया है| मै भी आप कार्यकर्ता हूँ और पूरी लगन से पार्टी के लिए कार्य करता हूँ| मुझे बहुत दुःख हुआ है कपिल मिश्रा के इस कार्य से|