Advertisement

कानन कठिन भयंकर भारी, घोर घाम वारी ब्यारी में कौनसा अलंकार है?

कानन कठिन भयंकर भारी, घोर घाम वारी ब्यारी में कौनसा अलंकार है?

प्रश्न – कानन कठिन भयंकर भारी, घोर घाम वारी ब्यारी में कौनसा अलंकार है? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिये।

Advertisement

उत्तर – प्रस्तुत काव्य पंक्ति में अनुप्रास अलंकार है। इस काव्य पंक्ति में क,भ तथा घ वर्ण की आवृत्ति हुई है वर्णों की आवृत्ति से कविता में चमत्कार उत्पन्न हो रहा है।

इस पंक्ति में अनुप्रास अलंकार का कौन सा भेद हैं?

Advertisement

जहां कविता में एक या एक से अधिक वर्ण की आवृत्ति एक बार होती है तो वहाँ छेका अनुप्रास होता है। इस में क,भ तथा घ वर्ण की आवृत्ति हो रही है इसलिए यहाँ छेका अनुप्रास अलंकार है ।

जैसा कि आपने इस उदाहरण में देखा जहां पर किसी वर्ण के विशेष प्रयोग से पंक्ति में सुंदरता, लय तथा चमत्कार उत्पन्न हो जाता है उसे हम शब्दालंकार कहते हैं।

Advertisement

अनुप्रास अलंकार शब्दालंकार का एक प्रकार है। काव्य में जहां समान वर्णों की एक से अधिक बार आवृत्ति होती है वहां अनुप्रास अलंकार होता है।

कानन कठिन भयंकर भारी, घोर घाम वारी ब्यारी में अलंकार से संबन्धित प्रश्न परीक्षा में कई प्रकार से पूछे जाते हैं। जैसे कि – यहाँ पर कौन सा अलंकार है? दी गई पंक्तियों में कौन सा अलंकार है? दिया गया पद्यान्श कौन से अलंकार का उदाहरण है? पद्यांश की पंक्ति में कौन-कौन सा अलंकार है, आदि।

Advertisement
Advertisement

Leave a Reply