Advertisement

मेरी माँ पर निबंध – my mother Essay in Hindi

‘माँ’ किसी बालक बालिका का संसार से प्रथम परिचय है। भगवान संसार में स्वयं नहीं आ सकते थे इसलिये उन्होंने माँ को भेजा। सम्पूर्ण संसार जिसमें सिमट जाता है, वो है माँ का आँचल। उम्र के साथ आँचल की पकड़ कमजोर जरूर हो जाती है, पर उसकी छाया में मृत्युपर्यन्त जीवन बिताने की अभिलाषा हर मानव की होती है।

essay on mother maa in hindiमेरी माँ एक अध्यापिका हैं। वह सरकारी विद्यालय में हिन्दी पढ़ाती हैं। हम सबके उठने से बहुत पहले प्रातः काल उठकर माँ घर का काम करना प्रारम्भ करती हैं। हम सबकी पसंद का नाश्ता बनाना, दोपहर के भोजन की तैयारी और घर का रखरखाव सब कुछ अकेले करती हैं। हम सब थोड़ी बहुत मदद करते हैं। मगर घर की पूरी व्यवस्था उन पर निर्भर है। घर के चौका बर्तन इत्यादि में महरी उनका हाथ बटाँती हैं।

Advertisement

माँ किसी प्रकार सभी की रूचि और जरूरत के अनुसार सभी काम कर पाती है, यह सोचकर आश्चर्य होता है। हमारे स्कूल से मिले गृहकार्य को पूर्ण करने में भी वह हमारी मदद करती हैं। माँ हमें दुनिया भर की अच्छी अच्छी और ज्ञानवर्द्धक बातें सरल से सरल तरीके से एक पल में समझा देती हैं। उन्हें हमारी समझ का सही अंदाजा रहता है।

घर में जब कोई बीमार पड़ जाता है तो माँ उसकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ती। मेरी माँ एक अध्यापिका होने के कारण हर क्षेत्र में सदैव हमारा सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन करती हैं। मैं और मेरी छोटी बहन हर समय माँ के सामीप्य की प्रतीक्षा करते हैं। हमें माँ का साथ बेहद पसंद है। माँ डाँट भी दे तो भी उनके लिये मन में गुस्सा नहीं आता, क्योंकि माँ के गुस्से में भी प्यार छिपा रहता है। माँ की उंगली पकड़कर ही हमने चलना सीखा और उसके ज्ञानवर्धक किस्सों में ही विश्व दर्शन होता है।

Advertisement
Advertisement