DRDO द्वारा निर्मित एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग का परीक्षण पूरी तरह सफल रहा है. अपने टेस्ट में इस मिसाइल ने लक्ष्य को सफलतापूर्वक नष्ट किया. और इस तरह भारत दुनिया के कुछ चुनिंदा देशों में शामिल हो गया जिनके पास यह क्षमता है.
‘DRDO के वैज्ञानिक इस टेक्नोलॉजी पर काफी समय से काम कर रहे थे. अंततः मंगलवार को इसका परीक्षण राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्रों में किया गया जहाँ इस मिसाइल ने अपने लक्ष्य को बिना किसी चूक के भेद दिया. इस मिसाइल का नाम नाग रखा गया है.
DRDO के अधिकारीयों के अनुसार नाग में विशष क्षमताएं हैं.यह फायर एंड फॉरगेट यानि दागो और भूल जाओ के तर्ज पर काम करती है. चूंकि यह एक गाइडेड मिसाइल है इसलिए इसे दागने के बाद गाइड किया जा सकता है. इस मिसाइल में इंफ्रारेड रेडर के साथ इंटीग्रेटेड एवियोनिक्स भी शामिल हैं.
इसके साथ ही भारत अमेरिका और इजराइल समेत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिनके पास ऐसी टेक्नोलॉजी है.