मुज़फ्फरनगर : उत्तरप्रदेश के मुज़फ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली इलाके में शनिवार को एक बार फिर से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी देखने को मिली. जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिन्दू बहुल इलाके में घुसने के लिए सरेआम दो युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर बड़ी बेरहमी से पीटा.
यही नहीं, इन लड़को के कपडे उतार दिए गए तथा लात घूंसों और बेल्ट से इनकी पिटाई की गयी. ये युवक रहम की भीख मांगते रहे पर बजरंग दल के इन कार्यकर्ताओं पर कोई फर्क नहीं पड़ा.
दोनों युवकों का कसूर बस इतना था कि ये दोनों अपनी फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए आए थे. बस फिर क्या था नैतिकता की दुहाई देने वाले ये कथित कार्यकर्ता इन दोनों युवकों पर टूट पड़े और इन्हें तब तक पीटते रहे जब तक ये लहूलुहान नहीं हो गए.
कहा जा रहा है कि बजरंग दलों को यह बात नागवार गुजरी कि ये दोनों युवक हिन्दू बहुल क्षेत्र में कैसे घुस गए.
पुलिस आयी और पीड़ित युवकों को गिरफ्तार कर ले गयी
सबसे चौंका देने वाला तथ्य ये रहा कि पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची परन्तु पीड़ित युवकों को २ अन्य युवकों के साथ गिरफ्तार कर ले गयी. अब पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए है कि आखिर पुलिस ने पिटाई का शिकार इन दोनों युवकों के खिलाफ भी क्यों धारा 151 की कार्रवाई की.