विवादों का बिहार शिक्षा बोर्ड से पुराना रिश्ता रहा है. पिछले साल की टॉपर रूबी रॉय को फ़र्ज़ी तरीके से टॉप कराया गया तो इस बार का टॉपर भी फ़र्ज़ी निकला है.
इस साल के टॉपर गणेश कुमार को संगीत के प्रैक्टिकल परीक्षा में 70 में से 65 अंक मिले हैं परन्तु जब मीडिया ने उनसे बात की तो पता चला कि उन्हें संगीत का बिलकुल ज्ञान नहीं.
हालाँकि यह भी कहा जा रहा है कि गणेश कुमार ने परीक्षा में अपनी उम्र भी छिपाने का प्रयास किया है. अलग अलग प्रमाणपत्रों पर उनकी उम्र अलग अलग दर्शायी गयी है जिसकी भी जांच होनी है.
मीडिया की रिपोर्ट्स आने के बाद बिहार शिक्षा बोर्ड ने टॉपर गणेश कुमार का रिजल्ट रद्द कर दिया है तथा उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर दिया गया है.
इतना ही नहीं, गणेश कुमार ने जिस विद्यालय से पढ़ाई की है उसके अधिकारीयों के खिलाफ भी कार्रवाही की बात कही जा रही है.
टॉप करने के बाद हुए इंटरव्यू में पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि अंतरा क्या होता है तो गणेश कुमार इसका जवाब नहीं दे पाए। बाद में जब उनसे पूछा गया कि मुखड़ा क्या होता है तो भी गणेश कुमार ठीक उत्तर नहीं दे पाए थे। बाद में पत्रकारों ने उनसे हारमोनियम भी बजाने को कहा था, लेकिन इस विधा में भी गणेश कुमार टॉपर जैसी काबिलियत नहीं दिखा पाये थे।