Advertisement

भगवान भक्तों की भयंकर भूरि भीति भगाइये में कौनसा अलंकार है?

भगवान भक्तों की भयंकर भूरि भीति भगाइये में कौनसा अलंकार है?

प्रश्न – भगवान भक्तों की भयंकर भूरि भीति भगाइये में कौनसा अलंकार है? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिये।

Advertisement

उत्तर – प्रस्तुत पंक्ति में अनुप्रास अलंकार है क्योंकि इसमें एक ही वर्ण की आवृति हुई है। वर्णों की आवृति से कविता सुंदर बन गई है।

इस पंक्ति में अनुप्रास अलंकार का कौन सा भेद हैं?

Advertisement

जहां किसी पंक्ति मे एक वर्णों की आवृत्ति हुई हो वहाँ वृत्यानुप्रास होता है। इस पंक्ति में भ वर्ण की आवृत्ति हुई हा इसलिए इस पंक्ति में वृत्यानुप्रास है।

जैसा कि आपने इस उदाहरण में देखा जहां पर किसी वर्ण के विशेष प्रयोग से पंक्ति में सुंदरता, लय तथा चमत्कार उत्पन्न हो जाता है उसे हम शब्दालंकार कहते हैं।

Advertisement

अनुप्रास अलंकार शब्दालंकार का एक प्रकार है। काव्य में जहां समान वर्णों की एक से अधिक बार आवृत्ति होती है वहां अनुप्रास अलंकार होता है।

भगवान भक्तों की भयंकर भूरि भीति भगाइये में अलंकार से संबन्धित प्रश्न परीक्षा में कई प्रकार से पूछे जाते हैं। जैसे कि – यहाँ पर कौन सा अलंकार है? दी गई पंक्तियों में कौन सा अलंकार है? दिया गया पद्यान्श कौन से अलंकार का उदाहरण है? पद्यांश की पंक्ति में कौन-कौन सा अलंकार है, आदि।

Advertisement
Advertisement

Leave a Reply