अपने स्कूल के लिए वर्दी का ऑर्डर करने के लिए यूनिफॉर्म स्टोर को एक पत्र लिखें।
मदर प्राइड स्कूल
धनीपुर मंडी,
अलीगढ़
दिनांक- 9/3/22
मुख्य प्रबंधक
कैलाश यूनिफॉर्म स्टोर,
रामघाट रोड,
अलीगढ़
विषय– वर्दी के ऑर्डर हेतु।
महोदय,
मैं मदर प्राइड स्कूल के प्रतिनिधि के रूप में आपको यह बताना चाहता हूँ कि हमें अपने स्कूल के छात्रों के लिए वर्दी की आवश्यकता है। इसके पूर्व भी मैंने आपको यह सूचित किया था हमें अपने विद्यालय के छात्रों के लिए खेल परिधान की आवश्यकता है। इसी संबंध में मैंने छात्रों की संख्या के अनुसार वर्दी का ऑर्डर दिया था। आपने इस ऑर्डर को पंद्रह दिनों में पूरा करने का आश्वासन भी दिया था आज एक महीना होने को आया किन्तु आपकी ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप एक बार पुनः इस ऑर्डर को लिख लें क्योंकि हमें इसकी अति शीघ्र आवश्यकता है। आप हमारे इस ऑर्डर को जल्द से जल्द आपूर्ति करवायेँ। इस ऑर्डर का यथोचित भुगतान भी किया जाएगा। आपके द्वारा किए गए इस कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद
भवदीय
प्रतिनिधि
मदर प्राइड स्कूल
अलीगढ़