Advertisement

अब अनिल अम्बानी ने भी कहा- टेलिकॉम सेक्टर से इस साल जाएंगी 40,000 नौकरियां

रिलायंस कम्युनिकेशन के मुखिया अनिल अम्बानी ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि इस साल 40,000 से अधिक नौकरियां टेलीकॉम सेक्टर से जाएंगी.

Anil Ambani, chairman of Reliance Power Ltd.,
Anil Ambani, chairman of Reliance Power Ltd.,

मीडिया से बात करते हुए अनिल अम्बानी ने कहा भारत के टेलीकॉम सेक्टर टैक्स और लोन्स की वजह से कराह रहा है जिसपर सरकार GST ला कर और बोझ डाल देगी.  उन्होंने सरकार से गुजारिश की कि GST, जो जुलाई से लागु होने वाली है, को टेलीकॉम सेक्टर में कम से कम 3 साल तक रोक दिया जाए.

Advertisement

रिलायंस कम्युनिकेशन ने मुखिया ने कहा कि पिछले साल हमने 10,000 नौकरियों की कटौती की थी पर फिर भी कंपनी उस प्रेशर से उबार नहीं पायी है और यदि हालत यही रहे तो इस साल हमें 30-40 हज़ार नौकरियों को गंवाना पड़ेगा.

उन्होंने कहा की स्पेक्ट्रम नीलामी के ऊँचे मूल्यों तथा कंपनियों द्वारा फ्री प्लान्स की होड़ ने टेलीकॉम सेक्टर पर एक गंभीर आर्थिक संकट खड़ा कर दिया

Advertisement

आपको बता दें कि हाल ही में दी गयी रेटिंग्स में रिलायंस कम्युनिकेशन की रेटिंग में गिरावट दर्ज की गयी है जो कि कंपनी के लिए चिंताजनक है.

Advertisement