रिलायंस कम्युनिकेशन के मुखिया अनिल अम्बानी ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि इस साल 40,000 से अधिक नौकरियां टेलीकॉम सेक्टर से जाएंगी.
मीडिया से बात करते हुए अनिल अम्बानी ने कहा भारत के टेलीकॉम सेक्टर टैक्स और लोन्स की वजह से कराह रहा है जिसपर सरकार GST ला कर और बोझ डाल देगी. उन्होंने सरकार से गुजारिश की कि GST, जो जुलाई से लागु होने वाली है, को टेलीकॉम सेक्टर में कम से कम 3 साल तक रोक दिया जाए.
रिलायंस कम्युनिकेशन ने मुखिया ने कहा कि पिछले साल हमने 10,000 नौकरियों की कटौती की थी पर फिर भी कंपनी उस प्रेशर से उबार नहीं पायी है और यदि हालत यही रहे तो इस साल हमें 30-40 हज़ार नौकरियों को गंवाना पड़ेगा.
उन्होंने कहा की स्पेक्ट्रम नीलामी के ऊँचे मूल्यों तथा कंपनियों द्वारा फ्री प्लान्स की होड़ ने टेलीकॉम सेक्टर पर एक गंभीर आर्थिक संकट खड़ा कर दिया
आपको बता दें कि हाल ही में दी गयी रेटिंग्स में रिलायंस कम्युनिकेशन की रेटिंग में गिरावट दर्ज की गयी है जो कि कंपनी के लिए चिंताजनक है.