गांधीनगर : भगवा दल विश्व हिन्दू परिषद् तथा बजरंग दल ने अब गौ हत्या तथा लव जिहाद से लड़ने के लिए त्रिशूल बांटना शुरू कर दिया है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के हवाले से छपी रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ इसी साल 700 से अधिक त्रिशूल युवाओं को बांटे गए. तथा पिछले ढाई सालों में गांधीनगर में 4000 से अभी अधिक त्रिशूल बांटे गए हैं.
पिछले सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद् ने त्रिशूल दीक्षा प्रोग्राम के तहत 75 युवाओं को त्रिशूल बांटे. विहिप ने ऐसे कई अन्य प्रोग्राम आयोजित किये हैं जिनमे त्रिशूलों को बांटा जाता है.
विश्व हिन्दू परिषद् के सचिव महादेव देसाई ने बताया- पुलिस गौहत्या के कई केसों को सुलझाने में तथा दोषियों को पकड़ने में नाकाम रही है इसलिए समय आगया है कि अब हिन्दू युवा इस लड़ाई में आगे आएं. इतना ही नहीं, हम एंटी रोमियो स्क्वाड का भी गठन कर रहे हैं जो सभी शिक्षित संस्थानों की निगरानी करेंगे तथा लव जिहाद जैसे मुद्दों पर लड़ेंगे.
हालाँकि उन्होंने यह साफ़ कर दिया कि बांटे जा रहे त्रिशूलों की लम्बाई सरकार द्वारा तय किये गए निषिद्ध हथियारों से 1 सेंटीमीटर छोटी है.
गांधीनगर पुलिस ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि सार्वजानिक स्थानों पर पुलिस ऐसे किसी प्रकार के अस्त्र ले जाने की आज्ञा नहीं देगी.तथा कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.