Advertisement

UP पुलिस के SI ने जवान से कहा- कश्मीर में पत्थर खाते हो, हमसे भी खा के मानोगे

गोंडा: उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में थानेदार द्वारा सेना के एक जवान के साथ बदतमीज़ी का मामला सामने आया है. मामला है वजीरगंज थाने का जहाँ खुद को सेना का जवान बताने वाले इस शख्स ने जब थानेदार से न्याय की गुहार लगायी तब उल्टा उसी के खिलाफ धारा लगा दी गयी.

Policeman-insults-Indian-Army-jawanजवान का आरोप है कि उसकी शिकायत नहीं लिखी गयी बल्कि उल्टा दुत्कारते हुए थाना अधिकारी ने कहा कि तुम कश्मीर में पत्थर खाते हो, यहां भी खाओगे. इतना ही नहीं युवक ने प्रदेश के मंत्री जी के पास भी शिकायत की परन्तु वहाँ से भी कोई मदद नहीं मिली.

Advertisement

सेना के इस जवान का नाम संतोष सिंह है जो जम्मू के डोडा में तैनात है. हताश जवान ने धमकी दे कर कहा है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगा.

अपनी समस्या मीडिया को बताते हुए संतोष सिंह ने बताया कि उसकी माँ के साथ वेदप्रकाश नाम के एक युवक और गाँव के दो और लोगों ने मारपीट की तथा उनकी सोने की चेन छीन ली.

Advertisement

इस बात की रिपोर्ट जब वजीरगंज में लिखवाने की कोशिश की तब थाना इंचार्ज SI गोरखनाथ ने तहरीर लिखने से इंकार कर दिया तथा कहा कि तुमलोग कश्मीर में पत्थर खाते हो, हमसे भी पत्थर खाओगे तभी मानोगे क्या? मेरे विरोध करने पर मेरे खिलाफ ही धरा 151 लगा दी.

संतोष सिंह ने कहा की अब वह अपना आवेदन सेना के रेजिमेंट में फॉरवर्ड करेगा तथा DM को भी इस बात की शिकायत करेगा, यदि बात बनती है तो ठीक वरना वह उसी जगह आत्मदाह करेगा जहां उसकी बेइज्जती हुई थी.

Advertisement

https://www.youtube.com/watch?v=hkQLvRbKlEw

Advertisement