Advertisement

पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, 600 फंसे

पेशावर : पाकिस्तान में आतंकियों ने बच्चा खान यूनिवर्सिटी पर हमला किया है!  ख़बरों के अनुसार आतंकी यूनिवर्सिटी कैंप में अंदर घुस चुके हैं जहाँ से लगातार ब्लास्ट की खबरें आ रही हैं! सेना कैंपस में पहुंच चुकी है और फायरिंग जारी है।

बताया जा रहा है कि दो लोगों की मौत हो चुकी है और पांच छात्रों के घायल होने की खबरें हैं। मरने वालों में यूनिवर्सिटी का गार्ड और एक प्रोफेसर शामिल हैं। आतंकियों की संख्‍या कितनी है इस बारें में कोई जानकारी नहीं है। सूत्रों के मुताबिक आतंकी सुबह नौ बजे कैंपस में दाखिल हुए थे। आपको बता दें कि मंगलवार को पेशावर में ही एक चेक पोस्‍ट पर आत्‍मघाती हमला हुआ था। पेशावर, खैबर पख्‍तूनवा इलाके के तहत आता है जो अफगानिस्‍तान बॉर्डर पर स्थित है। दिसंबर 2014 में पेशावर स्थित एक आर्मी स्‍कूल पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें 130 बच्‍चों की मौत हो गई थी। इस आतंकी हमले के बाद यूनिवर्सिटी में मुशायरे के लिए आए 600 मेहमानों के भी अंदर फंसे होने की खबरें हैं।

Advertisement

Peshawar Attack 2016 Live Updates

  • धुंध का फायदा उठा कर अंदर घुसे आतंकी
  • 7 धमाके और कई राउंड फायरिंग की खबर
  • 6-7 आतंकी अंदर मौजूद
  • अबतक एक प्रोफेसर, दो छात्र और एक गार्ड की मौत
  • मौके पर पहुंचे सेना के जवान, एयर कमांडो भी पहुंची
  • 12:05 PM तहरीके तालिबान ने ली हमले की जिम्मेदारी
  • चहार शदा में स्थित है यूनिवर्सिटी , पेशावर से 20-25 KM दूर
  • यूनिवर्सिटी में 3000 से अधिक छात्र , 70 प्रतिशत लोगों को बहार निकाला गया
  • 60-70 छात्रों के सर में मारी गोली
  • रसायनशास्त्र के प्रोफेसर को भी गोली मारी
  • पेशावर के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित
  • 12:18PM अबतक 2 आतंकी मारे गए
  • नवाज़ शरीफ का बयान- बेगुनाहों को मारने वालों का कोई धर्म नहीं, आतंक के खिलाफ देशवासियों की कुर्बानियां बेकार नहीं जाने दी जाएंगी
  • 12:50 PM अबतक कुल 4 आतंकी मारे गए
  • 25 जख्मी और 11 शव अबतक निकाले गए
Advertisement