Advertisement

भारतीय हैकर्स का स्नैपचैट पर हमला, उड़ाया 17 लाख उपभोक्ताओं का डाटा

एनोनिमस भारतीय हैकर्स ने दावा किया है कि 1.7 मिलियन स्नैपचैट उपभोक्ताओं के डाटाबेस को लीक कर दिया गया है, जिसे उन्होंने पिछले साल ही ढूंढ लिया था !

snapchat hacker

Advertisement

हैकर्स की ओर से कदम स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पाइजेल की टिप्पणी के बदले के रूप में देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने भारत और स्पेन को गरीब देश कहा था!

भारतीय हैकर्स के मुताबिक, उन्हें पिछले साल स्नैपचैट डेटाबेस में कमजोरी मिली थी और आज उन्होंने 17 लाख उपयोगकर्ताओं के ब्योरा को हटा दिया था।

हैकर्स ने लीक किया हुआ डाटा डार्क नेट पर डाल दिया है जिसमें 17 लाख लोगों के अकाउंट से जुडी जानकारियां है!

Advertisement

भारतीय हैकर दुनिया के शीर्ष बग बाउंटी हंटर में आईटी दिग्गजों के कामकाज में काम कर रहे हैं जो कि उनके सिस्टम में बग को ढूंढते हैं।
हैकर्स ने कहा कि उन्हें पहले से ही बग मिला था, लेकिन डेटा का इस्तेमाल कभी नहीं हुआ,
लेकिन स्नैपचैट सीईओ के ‘अहंकार’ की वजह से उन्हें ये करना पड़ा!

हालाँकि स्नैपचैट की तरफ से हैकिंग से जुड़ा कोई आधिकारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है !

Advertisement
Advertisement