Advertisement

शनि की नजर बुरी क्यों मानी जाती है?

Shani ki nazar (drishti) buri kyon mante hain?

कहा जाता है कि शनि की दृष्टि अशुभ होती है। ब्रहमवैवर्त पुराण में इसके पीछे एक कथा है। हमारे प्राचीन पुराण में से एक ब्रह्मवैवर्तपुराण में इसके पीछे एक कथा का वर्णन है, जो इस प्रकार है- सूर्य पुत्र शनि का विवाह चित्ररथ नामक गंधर्व की कन्या से हुआ था, जो स्वभाव से बहुत ही गुस्से वाली थी. एक बार उनकी पत्नी ऋतु स्नान के बाद मिलन की कामना से उनके पास पहुंची लेकिन शनि भगवान भक्ति में इतने लीन थे कि उन्हें इस बात का पता ही नहीं चला.

Shani ki nazar buri kyon mante hainजब शनिदेव का ध्यान भंग हुआ तब तक उनकी पत्नी का ऋतुकाल समाप्त हो चुका था। इससे क्रोधित होकर शनिदेव की पत्नी ने उन्हें श्राप दे दिया कि पत्नी होने पर भी आपने मुझे कभी प्रेम दृष्टि से नहीं देखा अब आप जिसे भी देखेंगे उसका कुछ न कुछ बुरा हो जायेगा। इसी श्राप के कारण शनि की दृष्टि में दोष माना गया है।

Advertisement

लेकिन शनि की नजर हमेशा ही बुरी नहीं होती कुण्डली के कुछ स्थान हैं, जिस पर शनि की नजर शुभ फल देने वाली होती है।

ज्योतिष शास्त्र में शनि की तीन तरह की दृष्टि बनाई गई है, जो कि अपने स्थान से 3, 7 और 10 वें घर पर पड़ती है। इन तीनों दृष्टियों के अलग अलग प्रभाव बताए गए हैं।

Advertisement

शनि की नजर से जुड़ा एक पुराण प्रसंग भी है। जिसके मुताबिक गणेश जी के जन्म के बाद जब सभी देवी देवता उनके दर्शन के लिए कैलाश पहुंचे। तब शनि देव भी वहां पहुंचे, लेकिन आंखों पर पट्टी बांधकर। उनका इस तरह आंखों पर पट्टी बांधकर आना पार्वती जी को अच्छा नहीं लग रहा था। इसीलिए पार्वती जी के बार बार अनुरोध करने पर शनिदेव ने गणेश जी को देखा और शनिदेव के दृष्टिपात से ही गणेश जी की गर्दन उनके धड़ से अलग हो गई। इसलिए शनि की दृष्टि को बुरा माना जाता है।

Advertisement