Advertisement

नजर से बचने के लिए काला धागा क्यों बांधा जाता है? nazar ka kala dhaga kyon?

Nazar se bachne ke liye kala dhaga kyon bandhte hain?

जब भी हमारी खुशियां दुख में बदल जाए या हमेशा प्राप्त होने वाला धन लाभ अचानक हानि में बदल जाए या परिवार का आपसी तालमेल बिगड़ जाए, इस प्रकार की घटनाएं होने लगे तो संभव है कि आपको या परिवार या जाब या व्यवसाय को किसी की बुरी नजर लगी हो। इससे बचने के लिए ज्योतिष में कई तरीके बताए गए हैं। जैसे छोटे बच्चे या लड़कियों की सुंदरता को किसी की बुरी नजर में लगे, इसके लिए उन्हें काला टीका लगाना चाहिए। बुरी नजर लगने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी मौजूद है। हमारा शरीर पंच तत्वों से मिलकर बना है। ये पंच तत्व हैं – पृथ्वी, वायु, अग्नि, जल और आकाश।

Nazar se bachne ke liye kala dhaga kyon bandhte hainइन्हीं पंच तत्व से मिलने वाली ऊर्जा ही हमारे शरीर का संचालन करती हैं। इनसे मिलने वाली ऊर्जा से ही हम सभी सुविधाओं को प्राप्त करते हैं। जब किसी इंसान की बुरी नजर हमारी सुविधाओं को लगती है, तब इन पंच तत्वों से मिलने वाली संबंधित सकारात्मक ऊर्जा हम तक नहीं पहुंच पाती हैं। इसीलिए गले में काला धागा बांधा जाता है। यह तो वैज्ञानिक मान्यता है कि काला रंग ऊश्मा का अवशोषक होता है।

Advertisement

यह माना जाता है कि काला धागा बुरी नजर को या बुरी शक्तियों को अवशोषित कर लेता है व उनका प्रभाव हम पर नहीं पड़ने देता है। इसीलिए बुरी नजर लगने पर काला धागा बांधा जाता है।

नजर लगना एक बहुत बड़ा दोष माना जाता है | जब कभी कोई व्यक्ति किसी की उन्नति वा भाग्य को देखकर ईर्ष्या करता है वा ईर्ष्या के वशीभूत कुछ गलत कह दे तो उसे नज़र लग सकती है |

Advertisement

कई बार देखा गया है की नज़र के कारण अच्छा बाला व्यवसाय अचानक रुक जाता है नहीं तो अनेक प्रकार की परेशानिया आती रहती है जेसे बच्चे या बड़े दोनों को ही नज़र लग सकती है जिससे वह बीमार पड़ जाते है यदि आप भी इन में से किसी भी परेशानी का सामना कर रहे है तो आप घर बेठे ही अपना उपचार कर सकते है |

जो व्यक्ति नज़र दोष से पीड़ित है उसके लिए किसी भी शनिवार या मगलवार को राइ,लाल मिर्च,नमक एव चोराहे की मिटी लेकर उसे पीड़ित व्यक्ति के सिर के ऊपर से सात बार घुमाये वा इस दोरान मोन रहे और कोई टोके नहीं इस समस्त सामग्री को आत्ग में ड़ाल दे |

Advertisement

नज़र लगे व्यक्ति के सिर के ऊपर से दूध तीन बार उतारकर कुते को पीला दे ऐसा करने से नज़र उतर जाती है |
नज़र लगे व्यक्ति को प्रतिदिन हनुमान आराधना करनी चाहिए |

Advertisement