शामली : सोशल मीडिया के इस दौर में अफवाहों की वजह से आये दिन इंसान मारे जा रहे हैं. ऐसे ही एक केस में शामली पुलिस ने एक अफवाह फ़ैलाने वाले को एक्सपोज़ किया.
दरअसल हुआ यूँ की अभिषेक गुप्ता नाम का यह शख्स ट्विटर पर यह अफवाह फैला रहा था कि मुस्लिमों ने शामली में एक थाना फूंक दिया है तथा दलितों को नंगा कर घुमाया गया है. यह सब अखिलेश यादव के कहने पर पुलिस की देख रेख में हुआ और इस पर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.
युवक योगी आदित्यनाथ से इस घटना पर एक्शन लेने की गुजारिश भी कर रहा है. जाहिर है ऐसा पोस्ट पढ़ कर किसी का भी खून खौल जाए.
इससे पहले की सोशल मीडिया पर जहर फैलता, शामली पुलिस ने इस नापाक हरकत को बेनकाब कर दिया.
पुलिस ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर यह बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है और यह बात कोरी बकवास है जिसे समाज का सद्भाव बिगाड़ने के उद्देश्य से फैलाया जा रहा है.
There is no such incident. dont spread rumors. pic.twitter.com/LhuOBw2F7s
— shamli police (@shamlipolice) July 2, 2017
हालाँकि पुलिस की तत्परता ने इस घटिया हरकत को नाकाम कर दिया परन्तु आये दिन ऐसी अफवाहें समाज में जहर घोलने का काम कर रही हैं और शासन व्यवस्था इससे निपटने के लिए अब तक कोई कारगर तरीका नहीं ढूंढ पाया है.
हालाँकि लोगों के अनुसार पुलिस का इन लोगों पर सख्त एक्शन न लेना ऐसी अफवाहों के उड़ने की एक बड़ी वजह है.