कश्मीर घाटी में पिछले 6 घंटों में ताबड़तोड़ हमले हुए जिनमें कम से कम 12 भारतीय जवान घायल हुए हैं. ये हमले तरल, अनंतनाग, फुलवारा, सपोर तथा पड़गामपुरा में हुए हैं. लगातार हुए हमलों ने सुरक्षा बलों की नींद उड़ा दी हैं. पूरी घाटी के जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
Advertisement
जम्मू के त्राल में २ हमले हुए जहाँ 52RR के जवानों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी . इससे पहले आतंकियों ने CRPF के १८२ बटालियन पर ग्रेनेड उछाले जिसमें ३ जवान बुरी तरह घायल हुए हैं. गोलीबारी जारी है.
अनंतनाग में एक रिटायर्ड हाई कोर्ट के जज के घर की सुरक्षा में लगे जवानों पर हमला हुआ जिसपर जवानों ने वापसी फायरिंग की. इसपर आतंकी भाग खड़े हुए तथा इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Advertisement
सपोर में एक आर्मी कैंप पर राइफल ग्रेनेड से आतंकियों ने हमला किया जिसपर जवानों ने जवाबी फायरिंग की.
Advertisement