गृह मंत्रालय के अनुसार पहले सेना प्लास्टिक बुलेट का प्रयोग करेगी| उसके बाद भी अगर पत्थरबाज नहीं रुके तो सेना को पेलेट गन के इस्तेमाल की पूरी छूट होंगी| मंत्रालय ने आदेश दिया है कि पेलेट गन को आखिरी विकल्प के रूप में ही प्रयोग किया जाये| सेना को बोला गया है कि अगर हालत बहुत ज्यादा बिगड़ जाये, तभी वो पेलेट गन का इस्तेमाल पत्थरबाजों पर करें|
ज्ञात हो कि अंतिम बार सेना द्वारा पेलेट गन के उपयोग से काफी लोग लंगड़े-लूले हो गए थे| एक याचिकाकर्ता ने इस पर तुरंत रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी| कोर्ट ने याचिकाकर्ता से उपद्रवियों को रोकने का विकल्प पूछा है| याचिकाकर्ता को 2 हफ्ते के अंदर अपना जबाब देना है|