भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा पर कथित तौर पर सेवाकर का भुगतान नहीं किए जाने या कथित कर चोरी के लिए टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को सेवाकर विभाग द्वारा नोटिस भेजा गया है.
सेवाकर कार्यालय द्वारा छह फरवरी को टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को समन जारी किया गया और उन्हें या उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति को 16 फरवरी को उपस्थित होने को कहा गया.
Sania Mirza summoned by service tax department, has been asked to appear on February 16. She has to pay Rs 20 lakhs
— ANI (@ANI) February 9, 2017
नोटिस में कहा गया है कि, ‘‘ वित्त कानून, 1994 के प्रावधानों और वहां बनाए गए नियमों के संबंध में सेवाकर के गैर भुगतान या अपवंचना को लेकर आपके खिलाफ जांच के संबंध में पूछताछ की जानी है. मेरे पास यह विश्वास करने का कारण है कि आपके पास इस जांच से जुड़े तथ्य या.. और दस्तावेज हैं.’’