Advertisement

परमेश्वर में कौन सी संधि है? परमेश्वर शब्द का संधि विच्छेद परमेश्वर में प्रयुक्त संधि का नाम

Parameshvar mein kaun si Sandhi hai?

परमेश्वर में कौन सी संधि है? परमेश्वर शब्द का संधि विच्छेद परमेश्वर में प्रयुक्त संधि का नाम

परमेश्वर शब्द में गुण संधि है। विद्यार्थियों के लिए गुण संधि के बारे में संक्षेप में जानकारी इस प्रकार है:-

Advertisement

परमेश्वर का संधि विच्छेद क्या है?

परमेश्वर का संधि विच्छेद = परम + ईश्वर, जिन स्वरों में संधि है = अ + ई= ए (गुण)

Advertisement

विद्यार्थियों के लिए गुण संधि के बारे में संक्षेप में जानकारी इस प्रकार है:-

गुण संधि की परिभाषा

जब ( अ, आ ) के साथ ( इ, ई ) हो तो ‘ ए ‘ बनता है, जब ( अ, आ )के साथ ( उ, ऊ ) हो तो ‘ ओ ‘बनता है, जब ( अ, आ ) के साथ ( ऋ ) हो तो ‘ अर ‘ बनता है। उसे गुण संधि कहते हैं।

Advertisement

गुण संधि के उदाहरण :-

आ + इ= ए, भारत + इंदु = भारतेन्दु
अ + इ= ए, देव + इन्द्र= देवन्द्र
अ + उ= ओ, चन्द्र + उदय= चन्द्रोदय
आ + ऋ= अर्, महा + ऋषि= महर्षि

विभिन्न परीक्षाओं में परमेश्वर में कौन सी संधि है आदि प्रश्न कई प्रकार से पूछे जाते हैं।जैसे कि :-

परमेश्वर शब्द में कौन सी संधि है?
परमेश्वर का संधि विग्रह?
परमेश्वर में कौन सी संधि है?
परमेश्वर का संधि भेद कीजिये?
परमेश्वर संधि का नाम बताइये?
परमेश्वर का संधि विच्छेद?

Advertisement

परीक्षा में दिये गए शब्द में कौन सी संधि है अथवा संधि विच्छेद के प्रश्न सदैव स्कोरिंग होते हैं क्योंकि आपको मात्र एक-दो शब्द ही लिखने होते हैं। इसके लिए आपको लिख-लिख कर अभ्यास करते रहना चाहिए।

विभिन्न संधि की परिभाषा, भेद एवं उदाहरण की विस्तार से जानकारी के लिए निम्न पोस्ट पढ़ें :-

25 Important शब्द के संधि विच्छेद जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

Advertisement

Leave a Reply