J&K, भारत: LOC पर पाकिस्तान की हरकतें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अभी अभी ताज़ा ख़बरों के अनुसार पाकिस्तान ने आज फिर बालाकोट सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलियां बरसाई हैं. हालाँकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है परन्तु पिछले 8 दिनों में यह आठवीं बार है जब पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है.
ब्सफ़ इस हरकत का मुहतोड़ जवाब दे रही है परन्तु पाकिस्तान की हरकतें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. आपको बता दें की भारतीय सेना शोपियां जिले में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. खबर यह आ रही है कि उधर लश्कर के कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. सेना हर घर कि तलाशी ले रही है. और इसी बीच पाकिस्तान की लगातार होती फायरिंग का जवाब भी सेना को देना पड़ रहा है.
16 मई को भी नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी हुई थी जिसका जवाब सेना ने दिया था. इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सेना को निशाना बना कर मोर्टार भी दागे गए थे जिसपर जवानो ने पलटवार करते हुए मुहतोड़ जवाबी कार्रवाही की थी.
पाकिस्तान की तरफ से रोज रोज हो रहे सीजफायर का उल्लंघन सेना के लिए एक परेशानी का सबब बन गया है.