भारतीय रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने मीडिया को बताया कि ट्रेन की लोअर बर्थ के लिए अतिरिक्त पचास रुपए लिए जाने की ख़बरें ग़लत हैं.
उनके अनुसार- न तो ऐसा कोई फैसला लिया गया है और न ही रेलवे के पास ऐसा कोई प्रस्ताव आया है. यह खबर पूरी तरह झूठी है.
इससे पहले सोशल मीडिया पर आयी खबरों के अनुसार रेलवे लोअर बर्थ लेने वाले यात्रियों से ५० रूपए अतिरिक्त लेने पर विचार कर रहा है, वो इसलिए क्युकी लोअर बर्थ की डिमांड सबसे ज्यादा होती है.
सोशल मीडिया पर इस बात को ले कर बहस छिड़ गयी थी कि आखिर रेलवे लोअर बर्थ के लिए अतिरिक्त पैसा क्यों लेना चाह रहा है. लोगों ने इस फैसले का कड़ा विरोध किया था.
परन्तु मामला जब वायरल हुआ तब रेलवे को सफाई देनी पड़ी कि उन्होंने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया और न ही भविष्य में ऐसा कोई विचार है.
हालांकि भारतीय मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया था कि भारतीय रेलवे ट्रेन में लोअर बर्थ पर पचास रुपए अधिक शुल्क लगा सकती है.