Advertisement

नगरपालिका अधिकारी को एक पत्र लिखकर अपने क्षेत्र में कचरा बिन (कूड़ेदान) की मांग करें।

नगरपालिका अधिकारी को एक पत्र लिखकर अपने क्षेत्र में कचरा बिन (कूड़ेदान) की मांग करें।

सुरेन्द्र नगर,
अलीगढ़

दिनांक– 5/3/22

Advertisement

अधिकारी महोदय
नगर पालिका,
सुरेन्द्र नगर

विषय– कचरा बिन (कूड़ेदान) की आवश्यकता हेतु पत्र।

Advertisement

महोदय,

अत्यंत विनम्रता पूर्वक यह निवेदन करना चाहता हूँ कि मैं सुरेन्द्र नगर का निवासी हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं इस मोहल्ले की एक प्रमुख समस्या की ओर आपका ध्यान दिलाना चाहता हूँ। इन दिनों इस मोहल्ले में सर्वत्र कचरा और कूड़ा बिखरा पड़ा है। इसका कारण है कि यहाँ किसी भी इलाके में कचरा बिन (कूड़ेदान) की उपलब्धता नहीं है। इसके अभाव में मोहल्ले के लोग अपने घर के कूड़े का निस्तारण करने के लिए सड़क पर ही कूड़ा डाल देते हैं इसलिए यहाँ सभी जगह कूड़ा ही कूड़ा दिखाई दे रहा है। इसके कारण सर्वत्र गंदगी का साम्राज्य तो है ही, बीमारियाँ भी पनप रही हैं।

Advertisement

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस मोहल्ले के निवासियों को इन असुविधाओं से बचाने के लिए आप जल्द से जल्द एक कचरा बिन उपलब्ध कराएँ। कचरा बिन (कूड़ेदान) के आ जाने से इस मोहल्ले की गंदगी दूर होगी और लोग स्वस्थ भी रहेंगे। आपकी इस कृपा के लिए हम सभी क्षेत्र वासी आपके सदैव आभारी रहेंगे।

सधन्यवाद
भवदीय
क्षेत्र निवासी
सुरेन्द्र नगर

 

Advertisement
Advertisement

Leave a Reply