Advertisement

कुछ छात्रों द्वारा अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल और धमकाने के बारे में शिकायत करने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल को एक शिकायती पत्र लिखें ।

कुछ छात्रों द्वारा अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल और धमकाने के बारे में शिकायत करने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल को एक शिकायती पत्र लिखें ।

मयूर विहार,
नई दिल्ली

दिनांक– 9-3-2022

Advertisement

प्रधानाचार्य
रेड रोज़ अकादमी,
कनॉट प्लेस,
नई दिल्ली

विषय– अभद्रता करने वाले छात्रों के शिकायत के संबंध में।

Advertisement

महोदय,

अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि मैं आपके विद्यालय का दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। इस पत्र के द्वारा मैं आपसे कुछ छात्रों के संबंध में शिकायत करना चाहता हूँ। कल खेल के पीरियड

Advertisement

में मेरी कुछ छात्रों के साथ कहासुनी हो गई। खेल शिक्षक के समक्ष ही मेरे सहपाठी विनय और सोहन ने मेरे साथ बुरा व्यवहार किया। खेल शिक्षक ने उन्हे रोकने की कोशिश की लेकिन उनकी परवाह न करते हुए उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग किया और छुट्टी के बाद देख लेने की धमकी दी।
मैं अत्यंत विनम्रता के साथ यह कहना चाहता हूँ कि ऐसे छात्रों के कारण हमारे विद्यालय की गरिमा को चोट लगेगी। यदि इनके ऊपर सख्त कार्यवाई न की गई तो इनका हौसला और बढ़ेगा और ये स्कूल के अन्य छात्रों के साथ भी यही व्यवहार अपनाएंगे।

अतः आपसे आग्रह है कि आप इन छात्रों के विरुद्ध ठोस कार्यवाई करें जिससे अन्य छात्रों को भी इससे सीख मिलें। आपके इस सहयोग के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
रोहन
कक्षा– दसवीं

Advertisement

 

Advertisement

Leave a Reply