Advertisement

आरक्षण -80 प्रतिशत मार्क्स लाने के बावजूद नहीं मिला एडमिशन, तो 12वी के छात्र ने शुरू की खेती

आरक्षण की मार जब इस छात्र पर पड़ी तब इसने अपना गुस्सा बड़े अजीब तरीके से निकाला है. तिरुवनंतपुरम के लीजो जॉय को बारहवीं में 79.6 प्रतिशत मार्क्स आये परन्तु जब बारी एडमिशन की आयी तब उन्हें 6ठे अलॉटमेंट के बाद भी एडमिशन नहीं मिला.

इससे तंग आकर उन्होंने फेसबुक पर अपनी व्यथा लिखी है जिसमें उन्होंने अपनी तसवीरें जारी करते हुए यह कहा है कि इतना सब कुछ होने के बाद अब उनके पास किसानी करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा.

Advertisement

lijo joy student who turned farmer

हालाँकि फावड़े के साथ पोस्ट की गयी तस्वीर में लीजो कहते हैं कि उन्हें खेती चुनना पड़ रहा है क्यूंकि देश में मौजूदा एजुकेशन सिस्टम में रिजर्वेशन नाम की ख़राब व्यवस्था है.

Advertisement

lijo joy

लीजो को किसान होने पर गर्व है परन्तु वह यह भी याद दिलाते हैं कि उन्हें इसी समाज ने पढाई छोड़ कर किसान बनने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement

lijo joy student

रिजर्वेशन के कारण लीजो के दोस्तों को एडमिशन मिल रहा है जिनका अंक 50 प्रतिशत के आसपास है परन्तु लीजो को 79.6 प्रतिशत लाने के बावजूद एडमिशन नहीं मिला.

Advertisement

लीजो जॉय का यह फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement