नोबेल पुरस्कार विजेता सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी के घर पर चोरी हुई है। चोर उनके घर से नोबेल पुरस्कार की प्रतिलिपि भी ले गए. जानकारी के अनुसार, सोमवार रात (6 जनवरी) को दक्षिण दिल्ली के कालकाजी में उनके अलकनंदा अपार्टमेंट में यह घटना हुई.
Advertisement
उस समय सत्यार्थी घर पर नहीं थे. वे इस समय विदेश में हैं. खबरों के मुताबिक सत्यार्थी अभी अमेरिका में हैं. मामले कि जानकारी उन्हें दे दी गई है. चोर जेवरात और नकदी भी चुरा ले गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि सत्यार्थी को दिसंबर 2014 में बाल अधिकारों के काम करने पर नोबेल पुरस्कार दिया गया था.
Advertisement
उन्हें यह सम्मान पाकिस्तान की मलाला युसुफजई के साथ संयुक्त रूप से प्रदान किया गया था. वे बचपन बचाओ आंदोलन नाम के संगठन के संस्थापक भी हैं.
Advertisement
Advertisement