Advertisement

इजरायली-फिलिस्तीनी परिवारों ने दान किया एक दुसरे को किडनी

हैफा, इजराइल: आपसी सौहार्द्य और समझदारी की मिसाल कायम करते हुए 19 साल के एक इजरायली लड़के की मां ने 16 साल से एक फिलिस्तीनी को अपनी एक किडनी दान की.जबकि फिलिस्तीनी लड़के के भाई ने अपनी एक किडनी उस इजरायली लड़के को दी. यह क्रॉस बॉर्डर ट्रांसप्लांट हैफा, इजराइल के रामबम मेडिकल सेण्टर में हुआ .

दानकर्ता अपने स्वयं के रिश्तेदारों के लिए इम्यूनोलॉजिकल रूप से संगत नहीं थे. उनके ऊतकों को दूसरे परिवार के सदस्यों के अंगों की जरूरत थी.

Advertisement

israel phalestine love

डॉक्टरों के अनुसार ऑपरेशन कठिन और नाजुक था, दोनों ही आपरेशन कमोबेश एक ही समय पर किये गए डॉक्टरों, नर्सों, और संवहनी सर्जरी, नेफ्रोलॉजी और अन्य इकाइयों के अन्य कर्मचारी प्रक्रियाओं में शामिल थे। अंत में, ये सभी प्रक्रियाएं सफल थीं और इजरायल और फिलीस्तीनी दोनों ही मरीज ठीक हो रहे हैं।

Advertisement

ऐसे किसी एक्सचेंज का इस समय में होना, जब इजरायली और फिलिस्तीनी समुदायों के बीच दुश्मनी चरम पर है, एक मिसाल के रूप में देखा जा रहा है. आशा है इससे दोनों समुदायों के बीच की दीवार पिघलेगी.

Advertisement