ऑस्ट्रेलिया में अजीबोगरीब मामला देखने को सामने आया है जहां एक 14 साल की बच्ची की शादी उससे 20 साल बड़े शख्स से करा दी गयी. कहा जा रहा है कि उस शख्स ने शादी के आवाज में लड़की के परिवार वालों को सोने का नेकलेस दिया और मस्जिद के इमाम ने दोनों की शादी करा दी. इस पूरे घटना क्रम का एक वीडियो भी आया है जिसे उसी लड़की ने अपने फ़ोन से शूट किया है.
Advertisement
नाबालिग लड़की के परिवार को इस शख्स ने करीब 1480 USD (लगभग 1 लाख रूपए) मूल्य का नेकलेस दिया जिसके एवज में यह शादी करा दी गयी.
वीडियो में मस्जिद का इमाम लड़की से पूछता है कि क्या उसे यह शख्स कबूल है जिसका जवाब वह सर हिला कर हाँ में देती है.
Advertisement
वीडियो को पुलिस ने सीज कर लिया है तथा 62 वर्षीय इमाम इब्राहिम ओमेरदिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
Advertisement
Advertisement