जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने गाय को राष्ट्रिय पशु घोषित करने का अहम् निर्णय सुनाया है| हाईकोर्ट ने ऐसे समय में यह टिपण्णी की है जब पूरे देश में गौहत्या को लेकर सियासत गर्म हुई पड़ी है| हिंगोनिया गौशाला में अपना फैसला सुनाते हुए अदालत ने कहा गाय को राष्ट्रिय पशु घोषित कर देना चाहिए| साथ ही जो लोग गौहत्या में दोषी पाए जाते है| उन्हें आजीवन कारावास का प्रावधान होना चाहिए|
गाय को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने की बेहद अहम् टिपण्णी
राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव और महाधिवक्ता को गौ माता को राष्ट्रिय पशु घोषित करने की कार्यवाही के लिए कहा है| साथ ही उंसने कहा इस बात का भी ख्याल रखा जाये कि जो व्यक्ति गौहत्या में दोषी पाया जाता है| उसे कम से कम आजीवन कारावास कि सजा मिलनी चाहिए| साथ ही अदालत ने कहा इससे पूर्व गौ माता को लेकर जो भी आदेश दिए गए है| वो जल्दी से जल्दी पूरे होने चाहिए| हाईकोर्ट ने गौशाला की देख-रेख के लिए एक कमिटी बनाने का आदेश दिया है| जो हर तीन महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी| साथ ही उसने अर्बन डेवलेपमेंट एंड सोसायिटी (UDH) सचिव को हर महीने गौशाला के निरीक्षण का आदेश दिया है| जिससे वहां की स्थिति का पता चल सकें|
हाईकोर्ट कर रहा था जागो जनता सोसायिटी के अपील पर कार्यवाही
जागो जनता सोसायिटी की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट जज महेश चंद्र शर्मा ने उपरोक्त आदेश दिए| साथी उन्होंने वन विभाग को आदेश दिया कि वो हर साल प्रत्येक गौशाला मे कम से कम 5000 पौधे अवशय लगाए| यह टिपण्णी ऐसे समय में आयी है, जब गौहत्या को लेकर देश कि राजनीती गरमाई हुई है| एक दिन पहले ही मद्रास हाईकोर्ट ने केडंरा सरकार के पशु बिक्री अधिनियम पर रोक लगाईं है|