गर्मियों में बच्चों और युवाओं के लिए गतिविधियां चलाने के लिए समर कैंप के आयोजकों को पत्र
आप समर कैंप में काम करने वाली एक अस्थायी नौकरी चाहते है जो अगली गर्मियों में बच्चों और युवाओं के लिए बाहरी गतिविधियां चलाते है। समर कैंप के आयोजकों को पत्र लिखें।
186, मयूर विहार
दिल्ली
दिनांक– 13/3/2022
आयोजक
समर कैंप,
दिल्ली
विषय– समर कैंप में अस्थायी नौकरी हेतु।
महोदय,
मैं माज़ अंसारी एक शिक्षणेतर गतिविधि करने वाला एक अनुभवी प्रशिक्षक हूँ जो बच्चों और युवाओं के शारीरिक और मानसिक बढ़ोत्तरी के लिए अत्यंत आवश्यक होती हैं। मैं गर्मियों की छुट्टियों में लगने वाले समर कैंप में कई वर्षों से अपना योगदान देता आया हूँ। इन गतिविधियों में शामिल होकर बच्चे न सिर्फ अपना मनोरंजन करते हैं बल्कि उन्हे कुछ सीखने का भी मौका मिलता है। शिक्षणेतर गतिविधियां बच्चों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं क्योंकि बच्चों के समग्र विकास के लिए पठन पाठन के अतिरिक्त ऐसी गतिविधियां भी बहुत सहायक होती हैं।
अतः मैं आपसे विनम्र निवेदन करना चाहता हूँ कि अगली छुट्टियों में आयोजित होने वाले समर कैंप में मुझे अस्थायी प्रशिक्षक के रूप में सेवा करने का मौका दें। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि यदि आपने मुझे इस कार्य के लिए चयनित किया तो आपको निराश नहीं होना पड़ेगा।मैं अपनी पूर्ण
निष्ठा से बच्चों और युवाओं को बाहरी गतिविधियां करा कर उनके शारीरिक और मानसिक शौष्ठव को बढ़ाने का प्रयास करूंगा।
आपके द्वारा किए गए इस उपकार के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपके उत्तर की प्रतीक्षा में
सधन्यवाद
माज़ अंसारी