दिल्ली: दिल्ली में सफाई कर्मचारियों का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है ! आज लगातार दुसरे दिन MCD कर्मचारियों की हड़ताल जारी रही . डेढ़ लाख MCD कर्मचारी वेतन न मिलने की वजह से पिछले दो दिनों से छुट्टी पर हैं!
आज इस विरोध ने उग्र रूप ले लिया जब सफाई कर्मचारियों ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर धावा बोला और वहां कूड़ा फेंका !
मनीष के दफ्तर के आस पास कूड़े का ढेर लगा दिया गया है. हालाँकि मेन गेट बंद होने की वजह से लोग अंदर नहीं आ सके परन्तु बाहर से अंदर की तरफ जमकर कूड़ा फेंका गया!
हड़तालकर्मियों ने धमकी दी है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं!
क्या है मामला
MCD के कर्मचारी यह मांग कर रहे हैं कि २-३ महीनो के बाद भी उन्हें वेतन नहीं मिला है जिसके लिए लगातार अनुरोध किया जा रहा है परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है! वेतन के अलावा कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करने वाले कर्मचारियों ने भी सरकार से खुद को नियमित करने का अनुरोध किया है! बताते चलें कि पिछले साल भी ऐसी ही हड़ताल हुई थी जिसे कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद वापस ले लिए गया था!
मुख्यमंत्री केजरीवाल अपनी खांसी के इलाज़ के लिए बेंगलुरु गये हुए हैं!