Advertisement

Samvad Lekhan दो मित्रों के बीच प्रदूषण पर संवाद- संवाद लेखन

 

Do mitraon ke beech pradushan par samvad- Samvad Lekhan

आयूष : आकाश आजकल तो मेरा सुबह-शाम सैर करने का मन ही नहीं करता ।

Advertisement

आकाश : ऐसा क्यों भला ?

आयूष : तुमने देखा नहीं, सुबह उठो तो भी हवा में प्रदूषण ही रहता है और शाम को किसी भी सड़क पर निकल जाओ भीड़-भाड़ और गाड़ियों का हो-हल्ला ही रहता है । अब ऐसे प्रदूषित वातावरण में सैर करने का भला क्या फायदा ?

Advertisement

आकाश : सही कह रहे हो तुम आयूष । हवा और आवाज के प्रदूषण के अलावा जगह-जगह पर सड़कों पर कूड़े का ढेर लगा रहता है । अब ऐसे में कोई सैर पर निकले तो कैसे ? या फिर किसी ऐसी जगह जाया जाए जहाँ इतना प्रदूषण ना हो ।

आयूष : अब किसी खुले स्थान पर जाने के लिए तो ऐसी प्रदूषित जगहों से ही हो कर जाना पड़ेगा ना ।

Advertisement

आकाश : लोग घर चमका कर कूड़ा बाहर डाल देते हैं और दुकानदार सड़कों या नालियों में ।

आयूष : अब देखो बरसात आते ही सारी नालियों की गन्दगी सड़कों पर आ जायेगी ।

आकाश : फिर अपनी गलती के लिए लोग सरकार को ही कोसेंगे ।

Advertisement

आयूष : कुछ लोग तो इतनी भी सभ्यता नहीं दिखाते कि जिन जगहों पर नो-हॉर्न जोन है वहाँ हॉर्न ना बजाएं ।

आकाश : तुम सही कहते तो आयूष । कुछ लोगों की नासमझी पूरे समाज को भुगतनी पड़ती है ।

यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10

Advertisement

One thought on “Samvad Lekhan दो मित्रों के बीच प्रदूषण पर संवाद- संवाद लेखन

Leave a Reply