Do mitraon ke beech baatchit samvad lekhan- Samvad Lekhan
नीना : पूनम, आजकल छुट्टियों में तुम क्या कर रही हो ?
पूनम : कुछ नहीं नीना । घर के अंदर बैठे-बैठे बोर हो रही हूँ ।पर कल ही समय बिताने का एक मौका तो मिला है । पर पहले तुम बताओ कि छुट्टियों में तुम क्या कर रही हो ?
नीना ; मेरा भी कुछ ऐसा ही हाल है । अभी परीक्षा के बाद किताबें उठाने का तो मन ही नहीं कर रहा है।पर तुम किस बारे में बात कर रहीं थीं ?
पूनम : पर नीना मैं बोरियत मिटाने के जिस मौके की बात कर रही थी उसके लिए तुम्हें किताबें उठानी पड़ेंगी ।
नीना : अरे वही तो उठाने का अभी मन नहीं है ।
पूनम : तुम चिंता मत करो । तुम हमेशा से अध्यापिका बनना चाहती थीं ना, तो बस वही मौका मिल रहा है तुम्हे ।
नीना : मैं कुछ समझी नहीं । जरा खुल कर बताओ ।
पूनम : हमारे घर के पास एक सामजिक संस्था है । तो वे कुछ ऐसे बच्चे ढूँढ रहे हैं जो छुट्टियों में गरीब बच्चों को पढ़ा सकें ।
नीना : अरे वाह ! इसमें तो बड़ा मजा आएगा । तुम मेरे लिए तो एकदम हाँ कर दो या मुझे बता दो मैं बात कर आऊँगी ।
पूनम : तुम उसकी चिंता मत करो मैं अपने साथ-साथ तुम्हारे लिए बात करके आ जाऊँगी ।
- Samvad lekhan वोट मांगने आए नेता और प्रधान के बीच संवाद – संवाद लेखन
- Samvad lekhan विद्यालय के मैदान में खड़े दो छात्रों के बीच संवाद – संवाद लेखन
- Samvad lekhan आँखों देखी बस दुर्घटना के संबंध में पिता और पुत्र के मध्य संवाद – संवाद लेखन
- Samvad lekhan स्वच्छता से संबंधित दो छात्रों के मध्य संवाद – संवाद लेखन
- Samvad lekhan दो छात्रों के मध्य प्रदूषण पर संवाद – संवाद लेखन
- Samvad lekhan कोरोना महामारी पर दो सहेलियों के बीच संवाद – संवाद लेखन
- Samvad lekhan मकान मालिक और किराएदार के बीच वार्तालाप का संवाद – संवाद लेखन
- Samvad lekhan ग्रामीण युवक और शहरी युवक के बीच वार्तालाप पर संवाद- संवाद लेखन
- Samvad lekhan दो छात्रों के बीच पुस्तक मांगते हुए संवाद – संवाद लेखन
- Samvad lekhan किसी वस्तु को लेकर भाई-बहन के बीच झगड़े पर संवाद – संवाद लेखन
यह संवाद लेखन विद्यार्थियों के लिए निम्न विषयों पर उपयोगी होगा – Samvad Lekhan, samvad lekhan meaning, samvad lekhan in hindi for class 8, samvad lekhan meaning in english, samvad lekhan in hindi for class 7, samvad lekhan format class 9, samvad lekhan marathi, shunya kachra samvad lekhan, 5 samvad lekhan, samvad lekhan in hindi for class 6, samvad lekhan in hindi for class 5, samvad lekhan in hindi for class 10