Advertisement

ध्वनि प्रदूषण पर निबंध sound polution essay in hindi

ध्वनि प्रदूषणः स्वरूप और परिणाम – sound polution essay in hindi

मनुष्य को प्रकृति को यह वरदान प्राप्त है कि वह बोल सकता है। उसके पास अपनी एक उन्नत भाषा है। उस भाषा में वह बातचीत कर सकता है। विचारों को समझ-समझा या उनका आदान प्रदान कर सकता है। प्रकृति के वरदान और भाषा अर्जित कर लेने के बल पर मनुष्य गुनगुना सकता है। स्वर लय में गा सकता है। चाहने और आश्वयकता पड़ने पर रो भी सकता है और चिल्ला भी सकता है। इस प्रकार समय और स्थिति के अनुसार मनुष्य को अपनी तथा अपने जैसे अन्य मनुष्यों की ध्वनियाँ सुननी पड़ती हैं। इस प्रकार की ध्वनियाँ सामान्य रूप से सुनना किसी प्रकार से हानिकारक नहीं कहा जा सकता। स्वाभाविक ही कहा जाएगा।

मनुष्यों की ध्वनियों की अतिरिक्त प्रकृति और प्राकृतिक वातावरण में सुनाई देने वाली भी कुछ ध्वनियाँ होती हैं। पक्षियों का चहचहाना, पत्तों का टकराकर मरमर करना, धारा का सरसर करते हुए सरकना या बहना, बादलों और समुन्द्रों की हल्की गर्जना आदि। इस प्रकार की ध्वनियों को प्राकृतिक संगीत मानकर उन का स्वाभाविक आनन्द लिया जाता है। लेकिन जब बादल तुमुल स्वरों में गर्जने, सागर ऊँची लहरें उठाकर हुँकराने और बादलों में बिजलियाँ कड़क कर कानों के पर्दे फाड़ने लगती हैं, तब किसे अच्छा लगता है? इसी प्रकार जब कोई मनुष्य चिल्ला चिल्लाकर कर गानें या बातें करने लगते हैं। दहाड़े मारकर सबको दहला देना चाहते हैं, तब भी कानों पर बुरा असर पड़ता है। वे फटने लगते हैं।noise pollution essay in hindi

Advertisement

जब भूकम्प आता हैं और पृथ्वी गड़गड़ाहट के साथ हिलने और फटने लगती है तब यह प्राकृतिक व्यापार होते हुए भी किसी को अच्छे नहीं लगते। इस प्रकार के प्राकृति ध्वनि-विकारों से कानों के पर्दे फट जाने और व्यक्ति के बहरा हो जाने का भय बना रहता है। इसी भयप्रद ध्वनियों के प्रभाव को वास्तव में ध्वनि प्रदूषण कहा जाता है। यह चाहे प्राकृतिक द्वारा फैलाया जाए, चाहे मनुष्यों द्वारा, कतई अच्छा नहीं माना जाता।

आजकल हमें हर कदम पर और भी कई प्रकार की विकराल ध्वनियों से दो चार होना पड़ता है। सड़कों बाजरों पर गूँजती और सुनाई देती रहने वाली ध्वनियों की बात तो जाने दीजिए। वह तो घर से बाहर निकलने पर ही सुनने को मिलेगी, पर आजकल तो कई बार व्यक्ति अपने घर तक में शान्त नहीं बैठ पाता। वहाँ भी चारों ओर से सुनाई देने वाली ध्वनियाँ उसके कानों के पर्दों और श्रवण शक्ति के लिए चुनौती बनी रहती हैं।

Advertisement

आप शान्त बैठे अपना पूजा पाठ कर रहे हैं, या कुछ लिख पढ़ रहे हैं, आपस में कोई घरेलू बात ही कर रहे हैं कि आस पड़ोस से कहीं कोई टेपरिकार्डर उच्च स्वर में, कानों के पर्दे फाड़ देने वाले स्वर में गूँज उठता अब कर लीजिए पूजा पाठ। पढ़ लिख लीजिए जरूरी घरेलू बातचीत! हो गया सब। उस गूजतें टेपरिकार्डर के कारण जब अपनी आवाज आपको सुन पाना संभव नहीं है, तो दूसरे कैसे सुनेंगे। कैसे लग सकता है मन पूजा पाठ या पढ़ने लिखने में।

आपको परीक्षा देनी है सुबजह, किसी साक्षात्कार की तैयारी कर रहे हैं आप भाड़ मे जाए सब। बजाने वाले को तो बस अपना मन बहलाना है। अपनी पसन्द का गाना न चाहे हुए भी आपको सुनाना ही है। अब आपने यदि जाकर कह दिया कि धीरे बजाइये, तो जानते हैं न, क्या उत्तर मिलता है। यही न कि अपना घर है, घर में बजा रहे हैं, आप मत सुनिये। अपने कान और किवाड़ बन्द कर लीजिए। इसमें आपका कोई क्या ले रहा है। अब ऐसे भले मानुसों को कौन समझाए कि यह एक प्रकार का ध्वनि प्रदूषण है। इससे दूसरे की श्रवण शक्ति के साथ-साथ आपकी अपनी श्रवण शक्ति को भी हानि पहुँच सकती है। बहरेपन का बढ़ता रोग इस बात का प्रमाण है, पर नहीं। उन्हें तो नहीं समझना है।

Advertisement

मन्दिरों, मस्जिदों, गुरूद्वारों, जागरणों, कीर्तन मण्डलियों द्वारा लाउडस्पीकर चलाकर अपने भजन कीर्तन, आदि का विस्तार करना भी ध्वनि प्रदूषण का एक बहुत बड़ा हानिप्रद कारण है। हालांकि कानूनी तौर पर ऐसा करना गलियों बाजारों में टैण्ट लगा कर उच्च स्वरों में लाउडस्पीकर बजाना वर्जित और दण्डनीय अपराध है, किन्तु कौन किसको रोक? धर्म जो आड़े आ जाता है। सो बेचारे कानून के रखवाले भी अनसुनी कर के रह जाते हैं।

इन सबके अतिरिक्त मोटरों, बसों, कारों, स्कूटरों आदि के जोर शोर से बजते हार्न, धड़धड़ा कर चलते उनके पहिए, दौड़ती रेलें और उनकी ऊँची सीटियाँ, कल कारखानों के बजते घुग्घू और धड़-धड़ करते मशीनों के पहिए उफ! कितना शोर होता है इन सब के कारण। कई बार कानों पर हाथ रख लेने के लिए विवश हो जाना पड़ता है। कानों में ठूसने के लिए रूई तक खोजनी पड़ती है और भी तरह तरह के शोर शराबे हमारे चारों ओर गूँज कर हमें व्यथित और पीडि़त करते रहते हैं। इस प्रकार आज अन्य प्रकार के प्रदूषणों की तरह ध्वनि प्रदूषण को संत्रस्त कर रखा है।

ध्वनि प्रदूषए कानों की श्रवण शक्ति के लिए तो हानिकारक है ही, तन मन की शान्ति भी हरण करने वाला प्रमाणित हुआ है। ध्वनि प्रदूषण अपनी अधिकता के कारण कई बार व्यक्ति के सूक्ष्म स्नायु तन्तुओं में तनाव पैदा कर नींद को भगा दिया करता है। ध्वनि प्रदूषण व्यक्तियों को चिड़चिड़ा और असहिष्णु भी बना दिया करता है। इससे और भी कई प्रकार की शारीरिक मानसिक बीमारियाँ उत्पन्न हो सकती हैं या हो जाया करती हैं। इन्हीं सब कारणों से व्यक्ति को एकान्त एवं शान्त वातावरण में रहने वालों द्वारा हर समय चपट चपट करते रहने वाले को अच्छा नहीं समझा जाता। ऐसी दशा में अपने ही हित के लिए हमें जितना भी संभव हो सके, शान्त वातावरण में शान्त मौन भाव में रहने का करना चाहिए।

Advertisement

(900 शब्द words)

Advertisement

Leave a Reply